#SonaliPhogat #LastMovie #NareshDhanda
हरियाणा से बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म 'प्रेरणा' अगले महीने रिलीज होगी। फिल्म लांच करने की घोषणा सोनाली के भाईयों और फिल्म निर्माता नरेश ढांडा ने किया है। सोनाली के भाई वतन ने कहा कि यह फिल्म कई राज्यों में रिलीज होगी। इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।